CAA को लेकर मौजपुर में दोनों पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल तेज हो गया है. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, तो जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए.


इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा.


इस दौरान दिल्ली पुलिस मूकदर्शन बनी तमाशा देखती रही. जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. इस बीच भीड़ ने एक शख्स को भी पकड़ा है और बुरी तरह उसकी पिटाई की. हालांकि भीड़ से निकलकर आए कुछ लोगों ने उस शख्स को बचाया.


मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया गया है. वहीं, हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है. ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समेत अन्य इलाकों के डीसीपी भी बुलाए गए हैं. फिलहाल पुलिस हालात पूरी तरह काबू में होने का दावा कर रही है.