MP: खेत में मां-बाप के साथ सो रहा था मासूम, तेंदुए ने बनाया शिकार, मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सात साल के बच्चे को तेंदुए ने शिकार बनाया है. अमझेरा थाना क्षेत्र में भेरू घाट के पास एक चने के खेत की रखवाली के लिए एक दंपति सो रहा था. उनके साथ उनका सात वर्षीय बेटा भी सो रहा था. दोनों लोग सो रहे थे. तभी तेंदुए ने बच्चे को शिकार बना लिया. इस हमले में बच्चे की मौत हो गई है.


तेंदुए ने बच्चे के मुंह और पैर के पास का सारा मांस नोंच लिया है. बच्चे के पिता का नाम मंजराव खराड़ी है. उनका कहना है कि जब वे सो रहे थे तभी पास में तेंदुआ आया और बच्चे को मुंह में दबाकर भाग गया.


हलचल सुनकर दोनों लोग जगे और बच्चे को तलाशने लगे. जानवर का दोनों ने पीछा किया. शुरुआत में तो बच्चा नहीं दिखा, लेकिन जब इसकी सूचना परिवार को दी गई तो सबने मिलकर ढूंढना शुरू किया. बच्चे की मौत के बाद जब यह खबर पुलिस को मिली तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बच्चे की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल पर भेजा. बच्चे के चेहरे और पैर से मांस खा लिया है.पुरी में हाथी के हमले में 3 लोगों की मौत, 4 जख्मी


ओडिशा के पुरी जिले में गोपीनाथपुर गांव में हाथी के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. मृतकों की पहचान जुगल किशोर भट्ट, माटी साही और चैतन साहू के तौर पर हुई है. भूबन प्रुस्ती और हदीबंधु नायक को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं.



 


बताया जा रहा है कि एक हाईवे क्रॉस करते वक्त हाथी ने हंगामा किया और आवासीय इलाकों में घुस गया. तीन लोगों की हमले के बाद मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना भेजी गई, जिसके बाद हाथी को काबू करने की कोशिश की गई.